Navratri Wishes in Hindi | नवरात्रि पर शुभकामनायें हिंदी में

Navratri Wishes in Hindi

Navratri Wishes in Hindi: नवरात्रि एक हिंदू त्यौहार है जो नौ रातों तक मनाया जाता है और देवी दुर्गा तथा उनके विभिन्न रूपों का सम्मान करता है। Navratri में हर रात विशेष पूजा, गरबा और डांडिया जैसे नृत्य होते हैं। लोग Navratri Festival में रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं, पारंपरिक संगीत में नृत्य करते हैं और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हैं साथ ही विशेष प्रार्थनाएँ करते हैं। आप Navratri Festival Wishes भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर सभी को Happy Navratri Messages कर सकते हैं। इस ब्लॉग में Navratri Wishes दी गई है जो आपके काम आएगी।

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं | Navratri Wishes in Hindi

देवी मां के कदम आपके घर आएं,
आप खुशी से नहाएं और परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी । हैप्पी नवरात्रि 2024

देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से लबरेज़ हो जाएं..
परेशानियां आपसे आंखें चुराए,
नवरात्रि की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं..!

सच्चा है मां का दरबार,
मां दुर्गा अपने भक्तों पर दया करती समान,
माता रानी है मेरी शेरों वाली,
शान है मां की बड़ी निराली,
हैप्पी नवरात्रि

मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो..!!

मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती,
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
जय मां शेरावाली। नवरात्रि की बधाईयां

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
नवरात्रि की शुभकामनाएं !

लाल रंग से सज़ा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार !

Happy Navratri Wishes in Hindi

दुनिया की पालनहार हैं मां,
मुक्ति का धाम हैं देवी मां,
हमारी भक्ति और रक्षा करने वाला अवतार हैं मां।
हैप्पी नवरात्रि!!

हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन नव,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुनती हो मां तुम सबकी अर्जी,
मेरी भी इच्छा को पूरा करो,
मेरी भी अर्जी को सुन लो तुम,
तेरे दर्शन की आस में अपना सब कुछ अर्पित कर दूं।

भक्ति का भंडार हो तुम,
शक्ति का संसार हो तुम,
नमन है मां तेरे चरणों में,
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम,
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

संकट हारी, मंगल कारी,
ऐ भवानी कृपा करो,
नंगे पांव खड़े हैं आपके द्वार,
हर मनोकामना कर दो पूरी हमारी,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

अधर्म का नाश कर, धर्म की तू रक्षा कर,
अनाथों का कर पालनहार,
भक्तों की सुन पुकार,
तेरे बिना नहीं है ये जीवन,
क्योंकि तेरा ही तो पूरे साल रहता है इंतजार,
सभी भक्तों को शुभ नवरात्रि।

नवरात्रि की शुभकामना संदेश | Navratri Shubhkamnayen Message

नए दीप जले और नए फूल खिले,
हर दिन आए नई बहार
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर
आपको मिले माता रानी का आशीर्वाद!
हैप्पी नवरात्रि 2024

जगत पालनहार हैं मां
मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति का आधार हैं मां
सबकी रक्षा की अवतार हैं मां.
जय माता दी!

नए दीप जले और नए फूल खिले,
हर दिन आए नई बहार,
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर,
आपको मिले माता रानी का आशीर्वाद!
हैप्पी नवरात्रि 2024

मैने शरण जो मां की पाई,
मेरी चिंता मां ने मिटाई,
नाचूं गाऊं बजाऊं मैं ताली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली,
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

आंचल की छईया मां कर दे,
मेरे सिर पर हाथ तू धर दे,
दूर हटा ये गम की बदली,
हो शेर पर सवार,
दर्शन दे दो मां एक बार।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन,
हैप्पी नवरात्रि!

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल !
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं !

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन में
हैप्पी नवरात्रि !

Navratri Wishes in Sanskrit

या देवी सर्वभूतेषु.. शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!

या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
शरदी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…।

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि !

अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नन्दिनुते,
गिरिवरविन्ध्यशिरोऽधिनिवासिनि विष्णुविलासिनि जिष्णुनुते ।
भगवति हे शितिकण्ठकुटुम्बिनि भूरिकुटुम्बिनि भूरिकृते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ॥ १ ॥

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते..
जय माता दी. शुभ शारदीय नवरात्रि!

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ शारदीय नवरात्रि।

ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्र की शुभकामनाएं !

सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
जय माता दी। शुभ शारदीय नवरात्रि।

Navratri Wishes in Hindi Images

हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां
नवरात्रि पर्व की बधाई

मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है।

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, देने अपना आशीष पृथ्वी पर आईं अंबे मां
नवरात्रि की शुभकामनाएं

जो मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
कभी नहीं जाती मुरादें खाली
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली।

मैय्या इस बार जब आना तुम, सुख समृद्धि लाना तुम,
तेरे दर्शन को तरसे हैं मेरे नयन, जगत की जननी हो मैय्या तुम।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *