दीपावली हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Diwali Wishes in Hindi

Diwali Wishes in Hindi: दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार माना गया है क्योंकि यह रोशनी का त्यौहार है। साथ ही दीपावली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है। दीपावली के अवसर पर सभी लोग अपने घरों को सजाते हैं और दिए जलते हैं। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और पटाखे छोड़ते हैं। सभी महिलाएं दीपावली के अवसर पर मंदिर जाकर लक्ष्मी पूजा पाठ करती है। यह दीपावली का समय एक ऐसा समय होता है जहां सभी परिवार मिलकर एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते हैं और एक दूसरे को उपहार भेजते हैं। 

आपको बता दें कि दीपावली पर उपहार देना परिजनों के लिए सम्मान और स्नेह का प्रतीक माना गया है। साथी दीपावली के अवसर पर लोग अपने परिजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं भेजते हैं। इसलिए आप भी दीपावली के अवसर पर अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं भेजने से ना चुके।

ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको दीपावली हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Diwali Wishes in Hindi के बारे में बताने वाले हैं। इस लेख के द्वारा आप उन्हें अपने फोन या सोशल मीडिया से शुभकामनाएं भेज सकते हैं, अगर आप भी अपने दोस्तों एवं परिवार जनों को शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पढ़े।

Happy Diwali Wishes in Hindi- Overview

त्यौहार का नामदीपावली 2024
साल2024
आर्टिकल का नामDiwali Wishes SMS
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
क्यों मनाया जाता हैभगवान राम इसी दिन अयोध्या वापस आए थे
दीपावली पर क्या खरीदना चाहिएसोना चांदी और पीतल के बर्तन

हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
हैप्पी दिवाली

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली

दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार

दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो

दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीप जलते-जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी कि,
आप हमेशा मुस्कुराते रहें

Also Read: दिवाली के दिन अपनाएं ये वास्तु टिप्स जिससे आपके घर में होगी धन की वर्षा

Happy Diwali wishes

नव दीप जले,
नव फूल खिलें,
नित नई बहार मिले,
दिवली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले

आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं

दीपावली आज से शुरू हो रही है।
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार

आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
हैप्पी हो आपका दिवाली का त्योहार

किसी के साथ वाली,
किसी के एहसास वाली,
कुछ नई सी, कुछ पुरानी-सी
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं 2024

हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली

Deepavali Wishes in Hindi 2024

खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली !
दीपावली की हार्दिक बधाई

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली

आई-आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
दिवाली की बधाई

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना

तुम्हारे यहां धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,हर दिल पर तुम्हारा राज हो,
घर में शांति का वास हो,
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।

दिवाली के दीयों की रोशनी
हमारे जीवन को प्रकाशित करे,
सजावट हमारी समस्याओं को दूर करे
मिठाइयां हमारे जीवन में खुशियां लेकर आएं।



साथ में मनाए गए पलों की यादें
ऐसे क्षण जो मेरे दिल में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं
इस दिवाली मुझे और भी मिस करो।



दीवाली की दिव्य ज्योति
आपके घर को खुशियों से भर दे,
और माता लक्ष्मी आपके जीवन को सफलता प्रदान करे।

Also Read : धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए? जाने क्या खरीदना शुभ माना जाता हैं?

Diwali Message 2024

प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।


सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।

श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।
शुभ दीपावली।।

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।


सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।

आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।

रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

Family Happy Diwali Wishes

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिए की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।

सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बधाइयां!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे।

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !

खुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
अपने कभी खुलकर वार नहीं करते;
हम वो किंग हैं
जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए
दिवाली के दिन का इंतजार नहीं करते।

खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें।
शुभ दीपावली!

रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।

दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपावली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, मां लक्ष्मी का,
इस दीपावली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Also Read: Dhanteras Wishes in Hindi | धनतेरस शुभकामना संदेश हिंदी में और कहें- हैप्पी धनतेरस

दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं | Diwali Ki Shubhkamnaye


दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दीवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
Diwali Ki Shubhkamnaye

दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद लाए,
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
अच्‍छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन पर्व पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye


दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आए यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

धेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आंखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार,
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।



जैसे श्री राम के अयोध्या वापस आने से चारों ओर छाई थी खुशहाली,
वैसे ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए इस बार की दिवाली।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye



पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।

Choti Diwali Wishes in Hindi



आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।



रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

आपके जीवन में लक्ष्मी जी का वास हो,
और गणेश जी की कृपा से आपका हर कार्य सफल हो।
दीपावली के इस पावन पर्व पर

आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की बहार हो।
हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां हों,
और आपका दामन कभी खाली न हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों की जगमगाहट से रोशन हो आपका घर,
हर खुशी हो आपके कदमों के पास,
लक्ष्मी गणेश का सदा वास रहे,
और आपका जीवन सुख-शांति और समृद्धि से भर जाए।
शुभ दीपावली!

दीयों की रोशनी से आपका जीवन जगमगाता रहे,
लक्ष्मी-गणेश का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे,
खुशियों का दीप सदा जलता रहे,
और आपका जीवन आनंद से भर जाए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीपों की तरह जगमगाते रहें।

दीयों की रोशनी से जगमग हो हर आंगन,
सबके दिलों में हो खुशियों का चमन,
पूरें हो सभी सपने और मिले नयी मंजिलें,
ऐसी हो आपकी दिवाली, सबका हो जीवन रंगीन।

प्रकाश की ज्योति से हो रोशन हर एक राह,
उल्लास और उमंग से भरी हो आपकी दुनिया,
सफलता आपके कदम चूमे हर एक दिशा में,
और आपका हर दिन हो खुशी से भरा।

दीयों की रोशनी से हर कोना उजाला हो जाए,
आपके घर में लक्ष्मी का वास हो और सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं।
दीपावली की शुभकामनाएं!

दीपावली के इस पावन पर्व पर,
आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो और सुख-समृद्धि का वास हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

छोटी दिवाली की रोशनी से आपके जीवन का हर अंधेरा दूर हो जाए,
और खुशियों का दीप सदा जलता रहे। छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

हर पल आपका जीवन खुशहाल हो, हर दिन हो आपका कमाल हो,
दीपों की तरह चमकता रहे आपका भविष्य, और जीवन में आये खुशियों का ज्वार।

सुख, शांति और समृद्धि का हो ऐसा साथ, दीयों की रौशनी से चमके आपकी हर रात,
हर दिन खुशियों का हो नया आगाज, और आपकी हर मुश्किल हो जाती सहज।

प्रेम और उमंग का हो हर एक पल,
खुशी और उल्लास से भरा हो हर दिन,
दीपों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास

खुशियों का आशीर्वाद मिले आपको हर पल,
सफलता और समृद्धि का हो सदा संगम,
दीपों की रौशनी से हो रोशन आपकी राह,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

मंगलमय हो आपकी दीपावली का त्योहार,
हर तरफ हो खुशियों का हर्षोल्लास,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,
और आपके हर कदम में हो सफलता का प्रकाश।

समृद्धि और सफलता का हो आपके जीवन में संगम,
हर दिन हो आपका खुशियों से भरा,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका हर कदम,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

प्रकाशमय हो आपकी दीपावली का त्योहार,
हर तरफ हो खुशियों का हर्षोल्लास,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,
और आपके हर कदम में हो सफलता का प्रकाश।

खुशियों की फुहार मिले आपको हर पल,
हर दिन हो आपका कमाल,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर पल हो विशेष।


शांति और प्रेम का हो आपके जीवन में वास,
हर दिन हो आपका खुशियों से भरा,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका हर कदम,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

सपनों की दीवाली का हो आपके जीवन में आगमन,
हर दिन हो आपका खुशियों से भरा,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका हर कदम,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

खुशहाल हो आपका परिवार,
हर दिन हो आपका हर्षोल्लास,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,
और आपके हर कदम में हो सफलता का प्रकाश।


दिलों को मिलाने वाला हो ये त्योहार, हर तरफ हो खुशियों की बौछार,
प्रेम और भाईचारे का हो पैगाम, ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

प्रेरणा और सफलता का हो आपके जीवन में संगम,
हर दिन हो आपका खुशियों से भरा,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका हर कदम,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

दीपों की माला से सजता आपका आंगन,
हर दिल में हो प्रेम का आलम,
खुशियों का यह पर्व आपको मुबारक हो,
आपके जीवन में सदा प्रेम और खुशी का संगम हो

Happy Diwali Wishes Messages | शुभ दीपावली सन्देश

एक मजेदार और उत्सवपूर्ण दिवाली मनाएं!

दीपावली की रोशनी इस दिवाली आपके दिनों को रोशन करे।

इस दीपावली के आगे आने वाले एक आकस्मिक वर्ष की शुभकामनाएं।
 इस दिवाली आपको गर्मजोशी और प्यार की शुभकामनाएं।

आपकी दिवाली शांतिपूर्ण और समृद्ध हो।
आपकी दिवाली मस्ती और सौभाग्य से भरी हो।

आपके प्रकाश पर्व का उत्सव मज़ेदार, सुरक्षित और आध्यात्मिक हो।

आपको उज्ज्वल और आनंदमय दीपावली की शुभकामनाएं।

दिवाली मुबारक हो।
  इस दिवाली आपके सभी सपने सच हों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *